रघुवंश बाबू ने क्यों कहा World cup देखने गए हैं तेजस्वी?

0

पटना : बिहार में एईएस और प्रचंड हीट वेब से बच्चे—जवान दनादन मर रहे हैं। दोनों बीमारियों को मिलाकर अब तक 300 से ऊपर जानें जा चुकी हैं। ऐसे में यह सवाल लोगों के मन में बार—बार उठ रहा है कि आखिर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां हैं? इतने संकट की घड़ी में वे अपने राज्य के लोगों को बेसहारा छोड़ कहां चले गए? इस सवाल का जवाब आज राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश बाबू ने दिया। वह भी काफी दिलचस्प अंदाज में। रघुवंश प्रसाद सिंह नेे कहा कि ये तो मुझे पता नहीं कि तेजस्वी यादव कहां हैं? लेकिन ये लगता है कि वो आजकल क्रिकेट का वर्ल्ड कप मैच देख रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं निश्चित नहीं कह सकता। हो सकता है कि वो इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों से मिलने गए होंगे।

लोकसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव अचानक बिहार से गायब हो गए। किसी के पास इसका सही जवाब नहीं कि वे कहां हैं। कोई कह रहा कि वे सिंगापुर में चुनाव प्रचार की थकान मिटा रहे हैं तो कोई उन्हें बीमार बता रहा है। तेजस्वी कहां हैं? यह प्रश्न जब आज राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कह दिया कि वे इंग्लैंड में विश्व कप का मैच देख रहे होंगे।

swatva

इधर मुजफ्फरपुर में 144 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, मगर अब तक विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की इस मामले में सक्रियता नहीं दिख पाई है।एक समाचार एजेंसी के मुताबिक क्रिकेट के प्रति तेजस्वी यादव की दिलचस्पी को देखते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि वह अभी कहां हैं, हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप का मैच देखने गए हों, मगर मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं।’
बता दें कि बिहार में लू और चमकी बुखार का कहर जारी है। लू से जहां नालंदा, गया और औरंगाबाद जिलों में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में चमकी बुखार से करीब 144 बच्चों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here