Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

नहीं रहे कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली एम्स में निधन

दिल्ली: फेंफड़े में संक्रमण के कारण इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती वरिष्ठ राजनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद का निधन हो गया।

दिल्ली एम्स में भर्ती रघुवंश सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए उनका परिवार और रिश्तेदार समेत सिंह के शुभचिंतकों का दिल्ली एम्स में जुटान शुरू हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी फ़ोन एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया से फ़ोन कर रघुवंश प्रसाद सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और रघुवंश बाबू जल्द स्वस्थ हों इसके लिए उन्हीने डॉ गुलेरिया को जरूरी निर्देश भी दिये थे।

जून महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए रघुवंश प्रसाद सिंह पटना एम्स में इलाज के बाद वे कोरोना को मात दे दिए थे। इसके बाद में उनकी फेफड़ों की समस्या बढ़ गई, जिसके चलते 4 अगस्त को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। रघुवंश बाबू का इलाज एम्स डायरेक्टर और लंग्स हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा था।

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सादे कागज पर इस्तीफा भेजा था। इसमें लिखा था कि पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, क्षमा करें.यह वायरल होते लालू प्रसाद ने उन्हें रिम्स से ही पत्र लिख कर सार्वजनिक कर दिया था आप कहीं नहीं जाएंगे। पार्टी में ही रहेंगे।