दिल्ली: राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद सिंह का इस्तीफा देने के बाद राजद को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने सादे कागज पर इस्तीफा लिखते हुए कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिए मुझे क्षमा करें।
पार्टी के कद्दावर व राजद के सवर्ण नेता रहे रघुवंश सिंह ने पहले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस लिहाज से चुनाव से पूर्व राजद के लिए यह बड़ा झटका है।
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और वे वहीं से अपने इस्तीफे का एलान किया है। गौरतलब हो कि लालू के जेल जाने के बाद रघुवंश सिंह ही राजद के के चेहरे के रूप में जाने जा रहे थे।