रघुवंश बाबू का पब्लिक पर तंज, वोट मोदी को और खोज रहे तेजस्वी को! क्यों?

0

पटना: बिहार में प्रतिपक्ष के नेता और लालू पुत्र तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर पिछले दिनों ‘वल्र्डकप’ देखने गए होने की संभावना जताने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज शनिवार को कहा कि लोग वोट देते हैं मोदी को और खोजते हैं तेजस्वी को। ऐसा क्यों?

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश बाबू ने तेजस्वी यादव के गायब होने के संबंध में कहा कि जनता ने जिसे वोट दिया, वह उसे ही खोजे। तेजस्वी को क्यों खोजा जा रहा है? पूछा जा रहा है कि तेजस्वी मुजफ्फरपुर क्यों नहीं गए? मैं पूछता हूं कि आप प्रधानमंत्री को क्यों नहीं खोजते जिन्हें आपने अपना कीमती वोट दिया।

swatva

मुजफ्फरपुर में इतने बच्चों की मौत के बाद भी प्रधानमंत्री अब तकं नहीं आए। बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया। ऐसे में जनता उन्हें क्यों नहीं खोजती। विपक्ष के नेता की कोई जिम्मेदारी नहीं है। विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी है मामले पर आवाज बुलंद करने की, तो हमलोग अपनी आवाज उठा ही रहे हैं। बच्चों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, यह खुद सोचिए।

इधर राजद के ही एक अन्य नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि रघुवंश बाबू बड़े नेता हैं। लेकिन उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। बिहार की गरीब जनता को चुनाव में विजयी और हारने वाले सभी को खोजने का अधिकार है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि वैसे भी तेजस्वी यादव बीमार हैं। उन्होंने आज बजाप्ता इसकी जानकारी ट्विटर पर दे ही दी है। फिर इस मामले पर इतनी लिखा-पढ़ी क्यों की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here