राफेल पर पवार से खफा तारिक अनवर का इस्तीफा

0

पटना : राफेल विमान सौदा मामले को लेकर शरद पवार के स्टैंड से नाराज होकर राकांपा के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ दी। आज अनवर ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। अनवर पार्टी अध्यक्ष पवार के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी। कल पवार ने कहा था कि राफेल पर मोदी के इरादों को लेकर जनता के मन में संदेह नहीं है।
तारिक अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राफेल को लेकर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। वे खुद को ईमानदार साबित करने में विफल रहे। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान से इसकी पुष्टि होती है। ऐसे में शरद पवार ने मोदी के बचाव में बयान दिया जिससे मैं सहमत नहीं हूं और पार्टी तथा लोकसभा से इस्तीफा देता हूं। अपने राजनीतिक भविष्य पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं जनता के पास जाउंगा, उनका जो आदेश होगा, वह करूंगा।
मालूम हो कि शरद पवार ने एक मराठी चैनल से कहा था कि विपक्ष राफेल की तकनीकी जानकारी साझा करने की मांग कर रहा है, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here