राफेल मामले में झूठ बोल रही केंद्र सरकार : मदन मोहन झा

0

पटना : दिल्ली से लौटे प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्य्क्ष डा. मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाये गये प्रश्नों का जबाब देना चाहिए। राफेल डील का सच आम जनता को जानने का पूरा हक है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने सार्वजनिक बयान दकर कहा है कि भारत सरकार ने ही राफेल डील का सौदा रिलायंस डिफेन्स लिमिटेड के साथ करने का सुझाव दिया था। ऐसे में केंद्र सरकार की भूमिका इस मामले में संदेहास्पद हो जाती है।
डा. झा ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 2012 में दसाल्ट कम्पनी को इस सौदे के लिये अंतिम रूप से चुना गया था। इसमें 18 तैयार राफेल विमान और 108 विमान हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स में एसेम्बल करने पर सहमति बनी थी।
अपनी बात को रखने के बाद उन्होंने सवाल किया कि क्या कारण थे कि केन्द्र सरकार ने 2016 में हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स को बदल कर बिना कोई तकनीकी जानकारी वाली रिलायंस डिफेन्स कम्पनी को इस डील को पूरा करने का ठेका दे दिया? डॉ. झा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एक झूठ को छिपाने के लिये सौ झूठ बोल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here