पटना : जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद का त्याग करते हुए आरसीपी सिंह को को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। नीतीश कुमार ने इसके पीछे का कारण यह बतलाया था कि वह अब मुख्यमंत्री रह कर बिहार के लिए काम कर राज्य का विकास करना चाहते हैं। वहीं अब आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर राजद नेत्री और बिहार कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ा हमला बोला है।
बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि आरसीपी सिंह सिर्फ नाम के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं बाकी सब कुछ नीतीश कुमार ही देखते हैं और हम लोग आरसीपी सिंह को महत्व नहीं देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में भी उनकी कोई वैल्यू नहीं है।
इसके साथ ही जब राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी एक शर्त है और शर्त यह है कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत की शादी पहले करें और चिराग पासवान भी शादी करें उसके बाद तेजस्वी की शादी के बारे में विचार किया जाएगा।
इसके आगे जब उनसे उनके आवास पर आए बाबा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दरसअल बाबा उनके आवास के पास से जा रहे थे तभी वह उनके आवास पर मिलने आ गए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार मकर सक्रांति को लेकर होने वाले भोज का आयोजन होगा या नहीं अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है।