पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बात शुरू हो गयी है। इसके तहत आज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेत्री राबड़ी देवी और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मांझी के साथ इन नेताओं की करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। मांझी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि महागठबंधन में सीटों पर चर्चा शुरु हो गयी है। इस माह के अंत तक लोकसभा चुनाव को लेकर घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जायेगा। सीटों का बंटवारा पहले होगा और बाद में उम्मीदवारों का चयन।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द से जल्द घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया जायेगा। इस संबंध में आज मांझी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह श्री मांझी से नहीं मिलेंगे तो क्या जदयू नेताओं से मिलेंगे? उन्होंने कहा कि सभी घटक दलों से एक—एक कर बातचीत के बाद ही सामूहिक रूप से कोई निर्णय लिया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity