Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

राबड़ी देवी द्वारा ऐश्वर्या को पीटने व बाल खिंचने की जांच शुरू

फूंक-फूंक कर पुलिस कर रही जांच

ताजा मामला राबड़ी देवी के खिलाफ है

चन्द्रिका आर-पार की लड़ाई के मूड में

कहा- बहुत हो गया, बेटी को न्याय चाहिए

पटना : तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा बहू पर हिंसक हमला के खिलाफ पुलिस हतप्रभ है। हालांकि महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अनुसंधान के तहत आज एक टीम ने राबड़ी आवास पर जाकर उस महिला गार्ड से बातचीत की जिसने कथित रूप से राबड़ी देवी के निर्देश पर ऐश्वर्या को घसीटते हुए आवास के बाहर निकाला। मलिा गार्ड ने बताया कि उसने महज ऐश्वर्या को सलाह दी। जब वह उसकी सलाह को नजरअंदाज की तो कड़े शब्दों में डांटा भर है कि वह लिहाज से बातचीत करे।

सूत्रों ने बताया कि घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुटी पुलिस टीम हक्काबक्का है कि इस हाई प्रोफाईल फैमिली सियासी परिवार को आखिर कैसे हैंडल किया जाए। इसके पूर्व भी मामला दर्ज हुआ था, जिसमें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय को समझा-बुझा कर घर विदा कर दिया था। कल रात भी मामला डीजीपी के पास पहुंचा तो उन्होंने महिला थाना जाने की बात करते हुए खुद को अलग कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि चन्द्रिका राय ने पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक से बातचीत की तो उन्होंने भी महिला थाना में मामला दर्ज कराने का अनुरोध किया। हालांकि पहले वह कोर्ट में चल रहे मामला का हवाला देते हुए चन्द्रिका राय को कहा था कि इसे कोर्ट के फैसले तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें। इस संबंध में चन्द्रिका राय ने कहा कि पानी नाक से उपर बहने लगा है। आखिर उनकी बेटी ऐश्वर्या जाएगी कहां ? उसे तो हर हाल में इंसाफ चाहिए। चन्द्रिका राय ने कहा कि यह लड़ाई तार्किक परिणति तक जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या की कोई सियासी ख्वाहिश नहीं है। उसे महज न्याय और एक बहू का हक चाहिए।

बहरहाल, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। ये अब दूसरा मामला कोर्ट में जाने को तैयार हो गया। इस मामले में तेजप्रताप पर मामला दर्ज नहीं हुआ क्योंकि वे राबड़ी आवास पर थे ही नहीं। इस संबंध में बता दें कि कल देर शाम राबड़ी आवास के सामने हाई वोल्टेज फैमिली डामा हुआ। जिसमें उनकी बड़ी बहू ऐश्वर्या ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर आरोप लगाया कि वह और उनकी महिला बाॅडी गार्ड ने उनके बाल खींचे और पारपीट की। हालांकि इस संबंध में तेजस्वी प्रसाद यादव कल रात में दिए बयान के बाद अब चुप्पी साध ली है।