Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

ED के सामने पेश हुईं राबड़ी देवी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ

नयी दिल्ली : बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी आज गुरुवार को रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम केस के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुईं। ईडी के अधिकारी उनसे इस मामले में धनशोधन कानून के तहत बयान ले रहे हैं। ईडी ने कुछ माह पूर्व इसी सिलसिले में छापेमारी कर करोड़ों की जब्ती की थी और 600 करोड़ की बेहिसाब आय का पता लगाया था।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुआ था। इसमें रेलवे के अलग—अलग जोन में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति की गई और नियुक्त हुए लोगों ने इसके बदले में अपनी जमीन लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के नाम वाली कंपनियों को हस्तांतरित की थी।

इस मामले में लालू फैमिली के कई सदस्यों का नाम सामने आया है जिनमें लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा पुत्र तेजस्वी यादव का नाम शामिल है।