मुजपफरपुर शेल्टर होम की जांच कर रहे डीआईजी अभय कुमार सिंह के ताबादला होने के कारण बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा हमला बोला है। राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बताए, किस दरिंदे के इशारे पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में 34 बच्चियों का सामूहिक बलात्कार करने वाले राक्षसों को बचाने के लिए कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए CBI तबादला कर रही है? CM मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने के लिए प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है? नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?
मालूम हो कि शेल्टर होम की जांच कर रहे डीआईजी अभय कुमार सिंह के ताबादला को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देेश है कि अपने किस्म के इस संगीन अपराध की जांच की दिशा में किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। अब देखना यह होगा कि राबड़ी देवी के इस बयान के बाद जदयू के तरफ क्या प्रतिक्रिया आती है।
Comments are closed.