पटना : शुक्रवार से शुरू हुई राजद की दो दिवसीय बैठक में आज दूसरे दिन भी तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। तेजस्वी की मां और पूर्व सीएम राबड़ी ने भी आज की बैठक में तेजस्वी के आने की घोषणा की थी। लेकिन तेजस्वी नहीं आए और नतीजतन बैठक रद्द करनी पड़ी। तेजस्वी के संभावित आगमन को लेकर राजद के नेता एवं कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ आज सुबह पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। लेकिन जब फ्लाइट आई तो उनके नेता तेजस्वी यादव कहीं नजर नहीं आए। निराश होकर सभी नेता गाजे-बाजे के साथ वापस लौट गए।
मालूम हो कि शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर राजद की अहम बैठक शुरू हुई थी। इसमें तेजस्वी शामिल नहीं हुए तो सवाल उठने लगे। उसके बाद तेजस्वी यादव की सहमति मिलने के बाद ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मीडिया को बताया था कि तेजस्वी शनिवार को आने वाले हैं। उनके इंतज़ार में ही बैठक को अगले दिन तक जारी रखा गया था।
इसी घोषणा के मद्देनजर आज सुबह कुछ अति उत्साही नेता और कार्यकर्ता बाजे गाजे के साथ पटना हवाई अड्डे पर भी पहुंच गए। किन्तु तेजस्वी ने आज भी सबको निराश किया। तेजस्वी नही आए तो राजद की आज की बैठक भी स्थगित कर दी गई है।