बार-बार गिरे पुल से उठे गंभीर सवाल, पहले से ब्लैक लिस्ट कं. को क्यों सौंपा काम!
पटना : गंगा नदी पर सुल्तानपुर-अगुवानी के बीच निर्माणाधीन पुल तो भरभरा कर गिर गया लेकिन इसके बाद बिहार सरकार की कारगुजारी कई सवाल खड़े कर रही है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह कि पथ निर्माण विभाग ने 14 माह पहले आंधी से गिरे इसी पुल के मामले जो संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही शुरू की थी, अब वैसी ही ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी फिर जारी की है। भाजपा विधायक नीरज बबलू ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर जनता को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया है।
भाजपा विधायक ने जड़े आरोप
जानकारी के अनुसार 14 महीने पहले भी यह पुल हवा के झोंके से भरभरा कर गिर गया था। तब भी सरकार और पथ निर्माण विभाग की तरफ से दोषियों को न बख्शने की बात कही गई थी और एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन दोषियों पर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। उलटे पुल के निर्माण को दोबारा शुरू कर दिया गया।
भाजपा विधायक ने कहा कि असल जांच तो यह होनी चाहिए कि पहले से सरकार की नजरों में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को फिर उसी पुल के निर्माण का कार्य दोबारा क्यों सौंप दिया गया। अब पुल के दोबारा ध्वस्त होने के बाद राज्य सरकार कंपनी पर कार्रवाई का ठीकरा फोड़ अपने भ्रष्ट शासन तंत्र की कारगुजारी छिपाने की कोशिश कर रही है।