पुलिस विभाग पर उठ रहे सवाल, थाने से 100 मीटर की दूरी पर 15 लाख की लूट
पटना : बिहार के राजधानी पटना के नजदीक अवस्थित बिहटा में अपराधियों ने दिनदहाड़े 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बिहार में नए साल के शुरुआत के बावजूद अपराध के घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में हर रोज कहीं ना कहीं हर रोज घटना निकल कर सामने आती रहती है। वहीं विपक्षी दलों द्वारा लगातार बढ़ रहे अपराध पर नीतीश कुमार और बिहार पुलिस पर सवाल उठाया जा रहा है।
वहीं इस बीच अब पटना के बिहटा में चोरों ने एक बार फिर एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया है। यह मामला बिहटा थाने से मात्र 100 मीटर दूर बिहटा चौक का बताया जा रहा है। चोरों ने ज्वेलरी शॉप से करीब 15 लाख के जेवर और 80 हजार नगद रुपए लूट लिए हैं।
वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर से बिहार पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं क्योंकि जिस जगह पर लूट हुई है वहां से थाने की दूरी मात्र 100 मीटर है बताई जा रही है ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री जब लगातार कानून व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे हैं उसके बिहार पुलिस किस नींद में सो रही है।