Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

प्रश्न पत्र लीक मामले में एक्शन में आयोग, बनाई जांच टीम, 24 घंटे में देना होगा रिपोर्ट

पटना : बिहार के बीपीएससी 67वीं की परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा लीक कर गया है। मालूम हो कि, रविवार को बिहार के 38 जिलों में 1083 केंद्रों पीटी की परीक्षा आयोजित हुई है। लेकिन, परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जो बाद में मैच करने पर सही पाया गया।इसके बाद कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा भी शुरू कर दिया। वहीं, अब इस पूरे मामले पर बिहार लोक सेवा आयोग ने संज्ञान में लिया है और इसको तीन लोगों की एक जांच टीम बनाई है।

दरअसल,67वीं बीपीएससी परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पर्चा लीक कर गया। इस परीक्षा में राज्य भर से 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसी दौरान यह पूरा मामला आया। लेकिन, अब लोक सेवा आयोग ने इसको लेकर टीम बना दी है। इस टीम को निर्देश दिया गया है कि 24घंटे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट आयोग को दें, क्योंकि इसके बाद ही आयोग के तरफ से आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि, यह कोई पहला परीक्षा या मामला नहीं है जिसमें एग्जाम से पहले पर्चा लीक होने की घटना सामने आई हो।

वहीं, इसको लेकर लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया कि उनको इस बात की जानकारी मुझे 11:54 में हुआ कि सी सेट का प्रश्नपत्र वायरल हो चुका है,इसके बाद इस पुष्टि करवाई गई तो यह पाया गया कि प्रश्न पत्र वही है जो आज परीक्षार्थियों को दिया जाना था,लेकिन इसके समय को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

प्रश्न पत्र लीक कब और कहां हुई लीक के लिए जांच टीम

वहीं, आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि टीवी चैनलों के जरिए प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई। प्रश्न पत्र लीक कब और कहां हुई इन सबके बारे में भी यह तीन सदस्ययों वाली टीम जांच करेगी। इसके साथ ही किन्हें फायदा पहुंचा है और किसे नुकसान इस बारे में भी जांच होगी।

वहीं, बिहार के आरा के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा की खबर आई है। यहां शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी का सेंटर था। लेकिन केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया।इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद करके परीक्षा लेने का आरोप लगाया है।