पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है। विभिन्न छात्र संगठन अपने -अपने तरीके से चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। 5 दिसंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट होना है। उससे पहले सभी छात्र संगठन पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी महाविद्यालय आते हैं वहां जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच छात्र राजद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष कुमार बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर के साथ मगध महिला कॉलेज प्रचार करने पहुंचे थे लेकिन, मगध महिला कॉलेज में उम्मीदवार और महाविद्यालय के छात्राओं के आलावा बाहरी लोगों के लिए एंट्री नहीं है। लेकिन, बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर आयुष कुमार के साथ अंदर पहुंच गए। ऐसा होता देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र जदयू ,NSUI तथा अन्य वाम दल दीपक ठाकुर, आयुष कुमार तथा उनके कुछ समर्थकों को मगध महिला कॉलेज कैंपस केअंदर देख हंगामा करने लगे।
चुनाव की ऑफिशियल शुरुआत
अब जाकर चुनाव की ऑफिशियल शुरुआत हुई है। मामला बिगड़ता देख आयुष कुमार तथा बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर वहां से निकल गए। उसके बाद वे प्रचार करने के लिए पटना विमेंस कॉलेज पहुंच गए। जहां पहले से ही जदयू,जाप,NSUI तथा अन्य छात्र संगठन चुनाव प्रचार कर रहे थे।आयुष कुमार और दीपक ठाकुर को साथ देख PWC के पास राजद के समर्थकों और अन्य दलों के समर्थक के साथ झड़प हो गयी।
दीपक ठाकुर सुरक्षित , श्याम पटेल पर प्राथमिकी
हमले में आयुष कुमार को मामूली चोटें आई है। इस हमले में बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर सुरक्षित हैं। आयुष कुमार अपना इलाज कराकर कोतवाली थाना पहुंचे। मौके पर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा कि छात्र जदयू और अभाविप हार रहा है। हमारा संगठन जररत रहा है और आयुष जीत रहा है ,इसलिए जदयू हर के डर से गुंडाराज स्थापित कर रहा है। जब तकआरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हम यूनिवर्सिटी के पास धरने पर बैठेंगे।आयुष कुमार ने कहा कि छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल,पूर्व कोषाध्यक्ष कुमार सत्यम, वर्तमान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नीरज कुमार नंदन तथा अन्य लोग इस घटना में शामिल थे,तथा इन सभी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।