पूर्वे ने मंत्री श्याम रजक से मांग ली ‘खादी मॉल की बंडी’, विप में लगे ठहाके
पटना : विधानपरिषद की आज की कार्यवाही के दौरान राजद के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद रामचंद्र पूर्वे ने उद्योग मंत्री श्याम रजक से गिफ्ट में खाली मॉल की बंड़ी उन्हें देने की मांग कर डाली। उनकी मासूमियत भरी डिमांड पर परिषद में पक्ष—विपक्ष के सदस्यों ने जोरदार ठहाके लगाये। श्री पूर्वे ने सदन में रीगा चीनी मील से संबंधित सवाल पूछा था। सवाल उ़द्योग विभाग से जुड़ा था, लिहाजा उद्योग मंत्री श्याम रजक जवाब देने के लिए खड़ा हुए।
नीतीश के मंत्री ने बिहार में NRC की मांग उठाई, द्विविधा में जदयू?
श्याम रजक के जवाब के बाद रामचंद्र पूर्व ने मंत्री से पूरक सवाल पूछा। सभापति हारूण रशीद ने कहा कि आपके सवाल को मंत्री ने गंभीरता पूर्वक लिया है। सारी समस्या को वे खुद देखेंगे। इस पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि उद्योग मंत्री श्याम रजक काफी अच्छे हैं। इन्होंने पटना में खादी मॉल बनावाया है। लेकिन इन्होंने एक भी बंडी उन्हें नहीं दिया। पूर्वे के इस सवाल पर सभापति ने कहा कि जो लोग खादी मॉल के उद्घाटन में गए थे, उन्हें बंड़ी मिली। जो नहीं गए, वे वंचित रह गए। इस पर रामचंद्र पूर्वे मुस्कुराकर चुप बैठ गए। सभापति ने फिर कहा कि यह सब बात अनऑफिसियल है। उन्होंने स्टाफ से कहा कि यह बात रिकार्ड में नहीं आनी चाहिए।