पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर, कोरोना के साथ फेंफड़ों में इन्फेक्शन
नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और खराब हो गई है। आज बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही है अब उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन के संकेत दिख रहे हैं। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है। वे लगातार वेंटिलेटर पर चल रहे हैं।
84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था और तब से वह कोमा में हैं।