पटना : एके—47 की तस्करी का नेटवर्क चलाने के मामले में आज एनआईए ने बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के भाईयों के ठिकानों पर आज एकसाथ छापेमारी की। यह छापेमारी एकसाथ सुनील पांडेय, उनके भाई हुलास पांडेय और संतोष पांडेय के पटना, आरा, बक्सर, सासाराम और वाराणसी में की गई। पटना स्थित पटेल नगर और बक्सर के चरित्रवन समेत आरा,पीरो, सासाराम समेत अन्य कई इलाकों में इन दबंग भाइयों के ठिकानों पर एनआईए की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी।
पटना, आरा, बक्सर, सासाराम और वाराणसी में कार्रवाई
पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई संतोष पांडेय के पटना में पटेल नगर तथा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। सुनील पांडेय के भाइयों—हुलास पांडेय और संतोष पांडेय के ठिकानों पर हो रही इस कार्रवाई को मुंगेर से बड़ी मात्रा में AK-47 की बरामदगी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर बक्सर में एनआईए की टीम चरित्रवन इलाके में एक आलीशान बंगले में कार्रवाई कर रही है। वहीं आरा के महाराजा हाता और पीरो में भी सुनील-हुलास—संतोष के करीबियों के घर छापेमारी चल रही है। बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक ये कार्रवाई एनआईए की टीम कर रही है। सभी जगहों पर एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा बल को लगाया गया है।
मुंगेर AK—47 कांड में संलिप्तता की बात आई सामने
मालूम हो कि सुनील पांडेय पहले जदयू में विधायक थे। इसके बाद उन्होंने लोजपा का रुख कर लिया। उनके भाइयों हुलास और संतोष पांडेय का घर पटना के पटेल नगर के अलावा बक्सर, सासाराम, पीरो, आर और वाराणसी में भी है। आज सुबह शुरू हुई छापेमारी दोपहर बाद तक जारी थी। विदित हो कि सुनील पांडेय के छोटे भाई हुलास पांडेय भी लोजपा के नेता हैं और वे पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं। वहीं संतोष पांडेय का कंस्ट्रक्शन का लंबा—चौड़ा कारोबार है।