नवादा : जिले क़े हिसुआ नगर पंचायत अंतर्गत काली स्थान, अंदर बाजार निवासी हीरा लाल ने नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस क़ो लिखित आवेदन देकर हिसुआ विधानसभा क़े पूर्व विधायक स्व. आदित्य सिंह क़ी पुत्रवधू पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा नीतू देवी पर रंगदारी में चालीस लाख रुपए मांगने की शिकायत की है।
इस संबंध में हिसुआ क़े कपड़ा व्यवसायी हीरा गारमेंटस क़े संचालक हीरा लाल ने कहा कि उक्त मामले क़ो लेकर हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार के पास प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे परन्तु वे इतने गम्भीर मामले होने क़े बाबजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किया।
इस सबंन्ध में पीड़ित हीरा लाल ने आरक्षी अधीक्षक नवादा को आवेदन देकर रंगदारी मांगने वाले कि विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने दिए गए आवेदन में पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा नीतू सिंह पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे फोन पर धमकी देते हुए कहा कि जमीन मेरे नाम से करो या चालीस लाख रुपये दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नीतू सिंह के सह पर मेरे ऊपर दो बार एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया। जिसकी जांच चल रही है। मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारियों को भी इस आशय की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा निवर्तमान थानाध्यक्ष के द्वारा भी यह स्वीकार किया गया कि नीतू सिंह के इशारे पर ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
श्री लाल ने कहा कि मुझे कई बार इस तरह से प्रताड़ित किया गया है। चालीस लाख की मोटी रकम मांगे जाने के बाद पूरा परिवार दहशत में है।