पूर्णिया कांड : बायसी थानाध्यक्ष लाइन हाज़िर, SP ने की कारवाई
पटना : पूर्णिया के नियामतपुर मझुआ गांव में आगजनी और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस पर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे। जिसके बाद पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने बायसी थानाध्यक्ष अमित कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया और बायसी थाना की कमान सुनील कुमार सुमन को सौंपा।
दरअसल, 19 मई को एक झड़प के बाद पूर्णिया के बायसी प्रखंड के नियामतपुर मझुआ गांव में गांव के सेवानिवृत्त चौकीदार मेवालाल राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद उपद्रवियों ने 13 घरों को जला दिया था और कई लोगों के साथ मारपीट की गई थी। इस पूरे केस में तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई है और अभी तक दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है।
जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कार्रवाई की। बायसी थानाध्यक्ष अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया।
वहीं इस घटना पर स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर उपमुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया था। विधान पार्षद दिलीप कुमार जयसवाल पूर्व मंत्री सह बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित स्थानीय नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया था और नेताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को भी घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने स्वयं हस्तक्षेप कर पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद कार्रवाई के तहत एक की गिरफ्तारी हुई वही बायसी थानाध्यक्ष पर निलंबन की कार्यवाही की गई।