पूर्णिया : बिहार का पूर्वांचल आज फ़िर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पूर्णिया में निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा के बड़े भाई शंकर कुशवाहा पर गोली चली है। आरोपी की पहचान बिट्टू सिंह के रूप में हुई है। जमीन विवाद के बाद बिट्टू सिंह ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उनका निशाना सांसद संतोष कुशवाहा के बड़े भाई शंकर कुशवाहा थे, जो बीच-बचाव करने के लिए आए थे।
बिट्टू सिंह अपने भाइयों को बचा कर फरार होने में कामयाब हुआ, जबकि भीड़ ने दो अन्य लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इससे पहले गुस्साई भीड़ ने दोनों ही अपराधियों को जमकर पीटा। मामला पूर्णिया के बारी हाट का है जहां जमीनी विवाद को लेकर शंकर कुशवाहा के मामा और बिट्टू सिंह के परिजनों के बीच झड़प हुई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि अपराधियों को भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया। प्रशासन को सूचना भी दी गई। इस दरमियान बिट्टू सिंह मौके पर पहुंचा और अपने भाइयों को छुड़ाकर निकलने लगा। इसी क्रम में बिट्टू सिंह ने गोलियां चलाई। हालांकि इस गोलीकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
वहीं भीड़ ने मौके पर स्कॉर्पियो और 4 मोटरसाइकिलों को अपनी ज़द में ले लिया और वाहनों को चूर-चूर कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया। अपराधी एक दर्जन से ज्यादा थे, उनमें से कई लोगों की भीड़ देखकर फायरिंग करते हुए भाग निकले। बीच शहर में इस तरह की घटना से दहशत का माहौल है।
संजीव कुमार झा