Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पंजाब में सीमा पर 5 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एके-47 और 2 पिस्टल बरामद

नयी दिल्ली/खेमकरन : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नाकाम होने के बाद अब आतंकी घुसपैठ की कोशिश पंजाब में भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज तड़के पौने पांच बजे तरनतारन जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने ढेर कर दिया। इनके पास से एके—47 और 2 पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद किये गए हैं। इलाके में अभी भी गहन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार तरनतारन के खेमकरन में सीमा पर पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में दाखिल होने की कोशिश की। जब मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों को सीमा के पास देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे गोलियां चलाने लगे। इसके जवाब में BSF के जवानों ने भी गोलियां दागी और 5 घुसपैठियों को मार गिराया।

बताते चलें कि खेमकरन, पंजाब के तरन तारन जिले में आता है जोकि बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है। मारे गए पाकिस्तानियों में से एक के पास असॉल्ट राइफल और 2 पिस्टल मिले हैं। बाकि हथियार उन्होंने कहीं छिपा दिया है जिसकी तलाश की जा रही है। सभी शवों को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के करीब खेत से बरामद कर लिया गया है।