पंजाब में कर्फ्यू पास मांगा तो ASI की काटी कलाई, गुरुद्वारे में कमांडो कार्रवाई
नयी दिल्ली : कोरोना की दहशत में अपनी जान हथेली पर लेकर हमारी सेवा करने वाले योद्धाओं संग आज रविवार की सुबह जो कुछ पंजाब में हुआ, वह काफी शर्मनाक है। रविवार की सुबह पंजाब के पटियाला की सब्जी मंडी में निहंगों ने कर्फ्यू पास मांगे जाने पर पुलिस पर हमला कर दिया और एक एएसआई की कलाई कट डाली। हमले में थाना इंचार्ज और एक अन्य पुलिसवाला भी जख्मी हो गया। घटना के बाद निहंग एक गुरुद्वारा में छिप गए और अंदर से गोलीबारी करने लगे। बाद में कमांडो टीम बुलाकर आपरेशन करना पड़ा तब वे काबू में आये।
कर्फ्यू पास दिखाने को कहा तो किया हमला
पटियाला एसएसपी के अनुसार एक गाड़ी में 5 निहंग सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां पुलिस ने इनकी गाड़ी को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा ताकि बेवजह भीड़ न हो। पास न होने पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने निहंगों की गाड़ी को घेर लिया। जैसे पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी, निहंगों ने तलवार से पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई की कलाई कट गई। हमलावर निहंग गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस टीम ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और गुरुद्वारे में छिपे निहंगों को घेर लिया। तब निहंग गुरुद्वारो के भीतर से गोलीबारी करने लगे। गोलीबारी के बाद पुलिस ने कमांडो टीम को बुलाया और एक छोटे आपरेशन के पश्चात 7 निहंगों को असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया गया। उधर निहंग समुदाय के प्रमुख ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह निहंगों का आचरण नहीं है। ऐसा आचरण तो गुंडों का होता है। जिन्होंने पुलिस पर हमला किया, वे सिर्फ और सिर्फ गुंडे हैं।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। राज्य में 23 मार्च से कर्फ्यू लगाया था, जो 14 अप्रैल को खत्म होना था। लेकिन, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। राज्य में अब तक 150 से ज्यादा संक्रमित आ चुके हैं जबकि 12 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है।