Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

पंजाब की जेल में ब्रजेश ठाकुर से ‘जैसे को तैसा’ वाला गैंगरेप

नयी दिल्ली : मुजफ्फरपुर महापाप के आरोपी ब्रजेश ठाकुर से पंजाब की पटियाला जेल में ‘जैसे को तैसा’ वाला गैंगरेप किये जाने की सूचना है। जेल में उसके साथ बंद बच्चा गोरू उर्फ भूरा नाम के खूंखार अपराधी और उसके साथियों ने दुष्कर्म किया। भूरा के इशारे पर न सिर्फ ब्रजेश के साथ सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार हुआ, बल्कि उसके साथ ओरल सेक्स भी किया गया। घटना के बाद अब वह पटियाला केन्द्रीय कारा के नरक से निकल कर तिहाड़ जाने के लिए छटपटा रहा है।

हवाला से 22 लाख भी वसूले, पंजाब सरकार ने बैठाई जांच

इतना ही नहीं, बच्चा गोरू उर्फ भूरा ने दो किश्तों में हवाला के जरिए ब्रजेश की माता और पत्नी से करीब 22 लाख रूपये भी वसूले और शारीरिक यातनाएं भी दी।
ब्रजेश की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने जांच कमिटी गठित कर मामले को सत्य पाया तथा पटियाला केन्द्रीय कारा के जेल अधीक्षक राजन कपूर, सहायक जेल अधीक्षक विकास शर्मा और वार्डेन सुखिन्दर सिंह और परगन सिंह को निलंबित कर दिया। उक्त अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने ब्रजेश की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

अप्रातिक यौनाचार और मुखमैथुन का वीडियो भी बनाया

ब्रजेश ठाकुर की माता ने पंजाब के मुख्यमंत्री के शिकायत कोषांग में शिकायत दर्ज की थी कि उसके बेटे ब्रजेश ठाकुर को जेल के भीतर जेल अफसरों की मिलीभगत सें गोरू बच्चा द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार किया गया और 15 लाख रूपये की मांग की गयी। मांग के अनुसार उसे हवाला के जरिये राशि दी गयी। बावजूद, ब्रजेश की यातनाएं कम नहीं हुईं। उसे तत्काल सेल में तो डाल दिया गया जिससे उसकी खुराक भी कम हो गयी।

शेल्टर होम यौन शोषण में 25 डीएम पर सीबीआई की गाज, देखें लिस्ट

वायरल वीडियो को जेल अधीक्षक के पास फारवर्ड किया

उसके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि परिजन निजी स्तर पर शिकायत लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मिले। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पर जांच कमिटी बैठा दी। जांच कमिटी ने पाया कि केन्द्रीय कारा पटियाला में जेलकर्मियों की मिलीभगत से कैदियों को तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं और वीडियो भी बनायी जाती है। इस यातना के क्रम में ब्रजेश ठाकुर भी आया जिसकी गंदी और वीभत्स फिल्म भी बनायी गयी।
इस संबंध में पंजाब पुलिस ने आईजी कुमार विजय प्रताप ने जांच कर रिपोर्ट भी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रजेश के साथ मुख मैथून के साथ अप्राकृतिक यौनाचार तो किया ही गया, वीडियोग्राफी भी हुई और जेल अधीक्षक को भेज दिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार ने दो जांच कमिटी गठित की है। ब्रजेश को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पटियाला जेल भेजा गया था।

Comments are closed.