पुणे में झोपड़ी पर गिरी दीवार, बिहार के 15 मजदूर मरे

0

नयी दिल्ली/पटना: महाराष्ट्र के पुणे में आज शनिवार को एक सोसाइटी की दीवार गिरने से बिहार के 15 लोगों समेत कुल 17 लोगों की दबने से मौत हो गई। मरने वाले सभी 15 बिहारी कटिहार जिले के बलरामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बधार गांव के रहने वाले हैं। हादसा पुणे के कोंढवा नामक जगह पर तालाब मस्जिद के पास हुआ। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बीच एक सोसाइटी की 60 फीट ऊंची दीवार अचानक ढहकर वहां बनी झोपड़ियों पर गिर गई।

मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हंै। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। इधर बिहार में कटिहार के जिलाधिकारी ने पुणे में कटिहार के लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में सभी मजदूर बलरामपुर के बघार गांव के ही हैं। फिलहाल बारसोई अनुमण्डल पदाधिकारी को बघार गांव भेजा गया है। खबर पहुंचते ही बधार गांव में मातम पसर गया। बताया गया कि पुणे में मारे गए सभी बिहारी वहां मजदूरी करते थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here