नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए सिवान का बेटा अमरजीत सिंह शहीद हो गया। बीते दिन पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आईईडी ब्लास्ट के दौरान अमरजीत घायल हो गया था। वह सिवान के रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव का रहने वाला है। हाल ही में अमरजीत छुट्टी पर घर आया था और दो दिन पहले ही वापस सेना में नौकरी पर गया था।
अमरजीत सिंह के शहीद होने की खबर घरवालों को आर्मी हेडक्वार्टर से मिली। जैसे ही यह सूचना गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल अमरजीत का पूरा परिजन लखनऊ में रहता है जहां से सभी परिजन अंतिम संस्कार के लिए सिवान निकल चुके हैं। शहीद अमरजीत सिंह की पार्थिव देह कल सिवान स्थित उनके पैतृक गांव दिघवलिया पहुंचेगा। भारतीय सेना ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट में घायल अमरजीत को 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity