Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अरवल बिहार अपडेट

पुलवामा में अरवल का मजदूर भी मारा गया था, सरकार ने नहीं ली सुधि

अरवल : बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में बेलखारा गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पीडित परिवार की स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी को आवेदन देकर दी गई। मालूम हो कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी बम ब्लास्ट के दौरान पुलवामा में मजदूरी कर रहे अरवल जिला के बेलखारा गांव के मजदूर जहीर अंसारी की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी। उसे एंबुलेंस से घर लाने के क्रम में मथुरा के पास दुर्घटना में मृतक जहीर की पत्नी आसमा खातून एवं भाई ताहिर अंसारी की मृत्यु हो गई। साथ में मनेरी बीघा के तीन मजदूर की मृत्यु भी हो गई। लेकिन बिहार सरकार के द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार को कोई सहायता नहीं दी गई है। इन्होंने आपदा राहत कोष से मानक राशि एवं अन्य सरकारी सहायता की मांग सरकार से की है। प्रत्येक मृतक परिवार को दस दस लाख की मुआवजा राशि की मांग की गई है इन्होंने बताया है कि अगर पीड़ित परिवार को शीघ्र ही सहायता एवं आपदा राशि नहीं दिया जाएगा तो बहुजन समाज पार्टी संघर्ष और आंदोलन करेगी इस अवसर पर अखिलेश कुमार शिव कुमार चंद्रवंशी अशोक कुमार शेखर कुमार सत्येंद्र दास मौजूद थे।

राहुल हिमांशु