पुलवामा का बिहारी गद्दार दबोचा गया, 500 केजी RDX की खोज जारी

0

पटना : पुलवामा हमले के बिहारी गद्दार को बिहार पुलिस ने लखीसराय से दबोच लिया है। पुलवामा हमले में भारतीय गद्दार की पहचान और उसका बिहारी कनेक्शन की खुफिया इनपुट के बाद ही एनआईए और बिहार पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थी। इस गद्दार की पहचान बांका के दानिश परवेज उर्फ़ नौशाद आलम के रूप में की गई है। सूत्रों के मुताबिक बीती देर रात को पुलिस ने दिनेश को लक्खीसराय से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर दानिश ने भागने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया।

शुरू में उसे सूर्यगढ़ा थाना ले जाया गया फिर वहां से किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर गहन पूछताछ की जा रही है। एनआईए और सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों ने उसे अपनी रडार पर लिया हुआ था। दानिश को भी इसकी भनक लग चुकी थी। वह अपने गांव से फरार होकर पटना पहुंचा था। फिर उसके मोबाइल व अन्य स्त्रोतों से जानकारी लेने के बाद पुलिस को पता चला कि वह पटना से लखीसराय की ओर फरार हो गया। पटना में वह क्या करने और किसके पास आया था, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बांका के चुटिया बेलारी गांव में मो.रेहान, दानिश की पत्नी नैनम बेगम और उसकी बेटी उरूज को हिरासत में लिया हुआ है। दानिश ने अपने घर में 500 किलो RDX छिपाकर रखा था, लेकिन यह अभी तक बरामद नहीं हुआ है। उसके परिवार की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक के फिदायीन होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here