नवादा : नक्सलियों द्वारा नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में छतनी गांव के पास खुरी नदी पर पुल निर्माण करा रही कंपनी से लेवी मांगे जाने की खबर है। नक्सलियों ने कुल लागत का 10 फीसदी राशि बतौर लेवी मांगते हुए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद दहशत में आकर कंपनी के कर्मियों ने वहां काम ठप कर दिया है। इधर रजौली थानाध्यक्ष ने कहा कि पुल निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा इस बात की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
नक्सलियों ने पत्र जारी कर कहा है कि संगठन के इलाके में जो भी कंपनी या ठेकेदार सरकारी योजना पर काम कर रहे हैं, उन सभी को लेवी और टैक्स के रूप में कुल एस्टीमेट का 10 से 7 फीसद तक लेवी देना होगा। नक्सलियों ने दो दिन के भीतर लेवी की राशि देने को कहते हुए तबतक काम बंद रखने का फरमान जारी किया है।
डीजीपी संग दारू माफिया ने ली सेल्फी, वायरल होते ही हड़कंप!
पुल निर्माण में लगे ठेकेदार और मजदूर काफी सहमे हुए हैं। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस से लेकर जिला पुलिस के आला अधिकारी तक को मिल चुकी है। नवादा न्यू एरिया की कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी पुल का निर्माण करा रही है।
सीएसपी संचालक 4 लाख 85 हजार की लूट
सूत्र बताते हैं रात्रि लगभग 11 बजे 10-12 की संख्या में नक्सलियों का हथियार बंद एक दस्ता नदी किनारे बने कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर पहुंचा था। वहां पर सो रहे मजदूरों को हथियार का भय दिखाकर उठाया और धमकी दी। उसके बाद मजदूरों को ही लेवी की मांग का पत्र थमा दिया। कई तरह की चेतावनी भी मौखिक तौर पर दी गई। सभी वर्दी में थे और चादर ओढ़ रखे थे।
Comments are closed.