सरकारी उदासीनता के प्रति मुखर हुई जनता, इलाज शुरू करने हेतु हुआ 2 लाख से अधिक ट्वीट
पटना : बिहार में हर रोज कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लोगों की जान जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अभी भी जरूरत के मुताबिक़ अस्पताल, बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। ऐसे में कल देर शाम राजधानी पटना के नजदीक स्थित मोकामा नाजरथ अस्पताल को फिर से खुलवाने के ट्वीट करने मुहिम चला। इस मुहिम में करीब 2 लाख लोगों से भागीदारी निभाई।
राजधानी पटना से 80 km की दूरी पर स्थित मोकामा का नाजरथ अस्पताल पिछले 2 दशकों से बंद पड़ा है। जबकि लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में अभी भी 500 बेड उपलब्ध हैं जिनमें करीब 150 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी बहाल है। ऐसे में जहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग ऑक्सीजन बेड की कमी से मर रहें हैं उनके लिए अगर इस अस्पताल को फिर से चालू करने का आदेश दिया जाय तो यह राहत का कदम होगा।
20 लाख से अधिक आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का एकमात्र विकल्प
मालूम हो कि नाजरथ अस्पताल में दशकों पहले यहां के आसपास के लगभग 20 लाख से अधिक आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का एकमात्र विकल्प था। ग्रामीण बताते हैं कि इस अस्पताल के सहारे मोकामा, लखीसराय शेखपुरा जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलते थे।
वहीं कल देर शाम बदहाल स्वास्थ्य सेवा से परेशान मोकामा ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर एक अनोखा अभियान चलाया और हैशटैग ओपन मोकामा नाजरथ ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड किया।शाम सात बजे से शुरू हुए इस अभियान में लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट किया।
वहीं इस ट्वीट को लेकर अमेरिका से कानून विद्या की पढ़ाई करने वाले मोकामा निवासी कुमार सानू ने बताया कि आजादी के वर्ष में स्थापित मोकामा नाजरथ करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है। लेकिन 60 साल लगातार सेवा देने के बाद इस 500 से अधिक बेड वाले अस्पताल को अस्पताल प्रशासन द्वारा अचानक बंद कर दिया गया। हालांकि 2012 में इसे फिर से चालू किया गया लेकिन मात्र 20 से 30 बेड के लिए ही लेकिन इमरजेंसी सेवा को बहाल नहीं किया गया।
इस मुहिम में अस्पताल की बुनियादी जरूरतों को समझते हुए सत्तापक्ष के नेताओं से लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी ट्वीट किया। जहां राजद के तरफ से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया तो वहीं सत्तापक्ष की ओर से मोकामा निवासी जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी ट्वीट किया।
वहीं इस लगातार हो रहे ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक और धमाल देखने को मिला जब ट्विटर पर रिजाइन मंगल पांडे ट्रेंड करने लगा तो मोकामा ग्राम वासियों द्वारा और तेजी से इस हैशटैग का प्रयोग कर मोकामा नाजरथ को खुलवाने को लेकर ट्वीट किया गया।