असम में आम जनता ने खुद ढहा दिया जिहादी मदरसा, आतंकी नेटवर्क चलाने से आक्रोश
नयी दिल्ली: असम में जहां राज्य सरकार ने तीन मदरसों को अब तक आतंकी कनेक्शन के चलते बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया, वहीं अब आम लोगों ने खुद चौथा ऐसा ही मदरसा जिेहादी गतिविधियों के चलते ढहा दिया। इस चौथे मदरसे को गोपालपाड़ा जिले के पखिउरा चार में जमींदोज किया गया लेकिन इसमें प्रशासन शामिल नहीं था। मदरसा गिराने के सारे घटनाक्रम को आम पब्ल्कि ने खुद अंजाम दिया। लोग इस मदरसे में चल रही जिहादी गतिविधियों से काफी भड़के हुए हैं और उनका गुस्सा फूट पड़ा।
अलकायदा व अंसारुल्लाह गुट का चला रहे थे एजेंडा
असम पुलिस के अनुसार इस मदरसे में दो बांग्लादेशी रहते थे और वे जिहादी एजेंडा चला रहे थे। हाल में पुलिस की दबिश के बाद वे दोनों फरार हो गए। मदरसे को चलाने वाले मौलवी जलालुद्दीन शेख को कुछ दिन पहले राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शेख ने ही बांग्लादेशी नागरिकों को मदरसे में बतौर शिक्षक रखा था। दोनों अलकायदा और अंसारुलल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े थे।
मदरसे के जिहादी गतिविधियों से भड़क गए थे लोग
जब मदरसे के जिहादी एजेंडे के बारे में लोगों का शक पुख्ता हो गया और सारे आतंकी नेटवर्क की बातें सामने आ गईं तो लोग काफी से भर गए। इसी गुस्से में आकर लोगों की भीड़ ने मदरसा और वहां बने मकान को जमींदोज कर दिया। लोगों में राज्य की हिमंता सरकार के कार्यों को लेकर भी काफी समर्थन देखा गया। खासकर आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर लोग काफी खुश हैं।