Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सरकारी बैंकों की हड़ताल शुरू, पब्लिक परेशान

पटना : देशभर में सरकारी बैंकों की हड़ताल है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की अपील का असर बैंकों के कामकाज पर दिख रहा है। राजधानी पटना के भी सरकारी बैंकों में ताले लटके हुए नजर आए।

जानकारी हो कि सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सरकारी बैंकों द्वारा 2 दिनों का हड़ताल किया जा रहा है। जिसका आज पहला दिन है।बैंकों के यूनियन की अगुवाई करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनिंयस ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव का विरोध किया है।

वहीं इस हड़ताल का असर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद सरकारी बैंकों में दिखा। इलाहाबाद, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित दूसरे सरकारी बैंकों में ताले लटके रहे।

साथ ही राजधानी पटना के कुछ इलाकों में एटीएम भी काम नहीं करता हुआ नजर आया। वहीं हड़ताल पर डटे कर्मचारियों का कहना है कि ‘केंद्र सरकार सरकारी बैंकों के निजीकरण की तरफ बढ़ रही है और इसका नुकसान आखिर जनता को होगा। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार की तरफ से हैं। इसका असर सीधा-सीधा अर्थव्यवस्था के साथ गरीब लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा।