पटना : जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बेवजह पीयू छात्रसंघ चुनाव में दखलंदाजी के विवाद के बीच आज पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव आमतौर पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई जो दोपहर दो बजे समाप्त हो गयी। अब शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी और रात तक रिजल्ट आ जाएगा। इसके साथ ही आज देर रात यह भी पता चल जाएगा कि पीयू छात्रसंघ अध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा।
विभिन्न कॉलेजों में तैनात संवाददाताओं से जानकारी मिली कि छात्रसंघ चुनाव बुधवार सुबह आठ बजे आरंभ हुआ। बूथ पर छात्रों और छात्राओं की लंबी लाइनें लगी थीं। बीएन कॉलेज केंद्र से हमारे संवाददाता सोनू कुमार ने रिपोर्ट दी कि वहां कुल 53.44 प्रतिशत वोट पड़े। यानी कुल 1972 वोटरों में से वहां लगभग 1054 छात्र—छात्राओं ने वोट डाले। उधर पटना कॉलेज में कुल 1159 विद्यार्थियों द्वार मतदान करने की खबर है। विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों से भी 52—60 प्रतिशत मतदान की सूचना मिल रही है। अब सबकी नजरें चार बजे से होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी रहेंगी।
इस बीच आज सुबह से ही वोट डालने के लिए छात्र उत्साह के साथ कॉलेज पहुंचे। कॉलेज के गेट पर ही छात्रों का आई कार्ड चेक किया जा रहा था। कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए कार्ड देखने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। प्रशासन अपनी तरफ से एकदम मुस्तेद था।
सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग
छात्र सुबह से ही कतारबद्ध हो वोट डालने पहुंचे। सुबह आठ बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई जो दोपहर दो बजे तक चली। मतदान करने को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया। काफी संख्या में छात्राओं ने मतदान किया। वहीं मतदान के दौरान छिटपुट हंगामे की भी अफवाह उड़ती रही।
सोनू/राजन