पीयू छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग खत्म, बीएन कॉलेज में फायरिंग
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग समाप्त हो गई है। अब सभी को आज रात तक घोषित होने वाले परिणामों का इंतजार है। इसबीच मतदान के दौरान शनिवार को बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच फायरिंग होने की खबर है। मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां पहुंची हुई हैं।
जानकारी के अनुसार बीएन कॉलेज में अंदर वोटिंग चल रही थी। वहीं बीएन कॉलेज गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। शीघ्र ही विवाद बढ़ गया और एक गुट के छात्रों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार अभाविप के छात्रों और एक अन्य गुट के बीच विवाद हुआ। इस मामले में पुलिस ने 2 छात्रों के हिरासत में लिया है। फायरिंग के बाद सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
छात्रसंघ चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें काउंटिंग पर हैं। मतों की गणना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में शाम चार बजे से शुरू होगी और देर रात तक रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।