पीयू छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन शुरू, प्रत्याशियों ने लगाई वायदों की झड़ी

0

पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए आज से छात्रनेताओं ने नामांकन भरना शुरू कर दिया। डीन छात्र कल्याण के कार्यालय से उम्मीदवारों को फॉर्म दिया जा रहा है, जिसे भर कर जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ 24-26 नवंबर को जमा किया जाएगा।
विश्वविद्यालय से जारी नोटिस के बाद छात्रनेताओं को उम्मीदवारी दर्ज कराने के लिए कॉलेज की एडमिशन रसीद, मार्कशीट के अलावा एफिडेविट भी जमा करना होगा। 27 को स्क्रूटनी के बाद 28 नवंबर को मैदान में डटे योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। इस बीच चुनाव प्रचार में जुटे छात्रनेताओं की मौजूदगी के बीच आज विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में काफी गहमागहमी दिखी।
एक ओर जहां जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कॉलेज कैंपस में छात्रों से रूबरू होते नजर आए, वहीं दूसरी ओर बीएन कॉलेज के भूतपूर्व काउंसलर मधुसूदन मुकुल ने पटना कॉलेज के अंग्रेजी और पटना साइंस कॉलेज के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी विभाग में छात्रों के सामने चुनावी वायदों की झड़ी लगा दी।
पीयू के भूतपूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान ने आज कहा कि इस बार के चुनाव में फॉर्म का मूल्य बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया गया है। जबकि विश्वविद्यालय इन तमाम चीजों के लिए पहले ही रुपये ले लेती है। और तो और विश्वविद्यालय चुनाव में नोटा का भी ऑप्शन नहीं है, जो लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सुनिश्चित करता है। चुनावी माहौल में छात्रों के सामने पूर्व के कई वायदों और संकल्पों का भंडार मौजूद है, जो शायद ही कभी पूरा किया गया हो। पर बावजूद इसके छात्रसंघ चुनाव विश्वविद्यालय में एक उत्सव का रूप तो ले ही चुका है।
सत्यम दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here