पीयू छात्रसंघ चुनाव : अभाविप से अभिनव तो महागठबंधन से भाग्य भारती मैदान में
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में नामांकन भरने का आज अंतिम दिन था। उत्सवी माहौल के बीच विभिन्न पार्टियों के छात्रनेताओं ने आज समर्थकों के संग पहुंचकर अपने प्रत्याशी का पर्चा दाखिल कराया। पहली बार राष्ट्रीय समता पार्टी ने अध्यक्ष पद पर मधुसूदन मुकुल को उतार छात्रसंघ चुनाव में हाथ आजमाया है।
नामांकन के बाद अब 28 को स्क्रूटनी
छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पार्टियों ने सेंट्रल पैनल की 5 सीटों पर उम्मीदवार नामित किये। जहां एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर अभिनव शर्मा को उतारा, वहीं जनअधिकार पार्टी ने सुजीत कुमार पर दांव खेला। छात्र जदयू ने मोहित प्रकाश, आइसा, एआईएसएफ और राजद ने गठबंधन में भाग्य भारती को उम्मीदवारी सौंपी है। आम आदमी पार्टी समर्थित छात्र युवा संघर्ष समिति ने एआईएसएफ के बागी कार्यकर्ता अभिषेक राज बाला को अध्यक्ष पद पर टिकट दिया। छात्रसंघ चुनाव में अब 28 नवंबर को स्क्रूटिनी के बाद उम्मीदवारों की उम्मीदवारी तय होगी। कई ऐसे चेहरे हैं जो बागी हो कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। एआईएसएफ पर लगातार परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं और यही कारण है कि कार्यकर्ता लगातार पार्टी से टूट रहे हैं।
सत्यम दुबे