पीयू छात्रसंघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य सभी पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों ने आज ऐतिहासिक व्हीलर सीनेट हॉल में अपने दायित्व के निर्वाह के लिए पटना यूनिवर्सिटी के वीसी रास बिहारी सिंह के समक्ष शपथ ली। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने पद और कर्तव्यों का सही ढंग से निवार्ह करें, जो छात्रों के हित में हो।

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ में साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कॉलेज, पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लॉ कालेज, मगध महिला कॉलेज तथा वुमेंस कॉलेज पटना सहित 13 महाविद्यालयों से सेंट्रल पैनल पर जीते प्रतिनिधियों के साथ सभी काउंसिल मेम्बर पद पर जीते प्रतिनिधियों ने शपथ लिया। पिछले साल हुए हंगामे को देखते हुए प्रशासन की निगरानी में शपथ समारोह का आयोजन हुआ।

swatva

महासचिव पद पर निर्वाचित मणिकांत मणि ने कहा कि हम अपने दायित्व का निर्वाह छात्रों के हित के लिए करेंगे और ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने जदयू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हम पैसे के दम पर नहीं जीते हैं। हम तो छात्रों के सहयोग से जीते है। और भी प्रतिनिधियों ने कहा कि वो सभी कार्य होंगे जिनका वादा चुनाव के समय किया गया था।
समारोह में कुलपति, कुल सचिव, छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष, 2018-19 के मुख्य चुनाव पदाधिकारी, PU के कुलानुशासक आदि मौजूद थे।

(राजन कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here