पीयू छात्रसंघ चुनाव : लेट शुरू हुई वोटिंग, मगध ​महिला के पास दो छात्र हिरासत में

1
voting
file photo

पटना : कड़ी सुरक्षा के बीच आज शनिवार को सुबह आठ बजे से पटना विवि छात्रसंघ का चुनाव शुरू हुआ। मतदान दोपहर दो बजे तक होगा। वोटिंग के लिए आज सुबह से ही छात्र—छात्राओं में गजब उत्साह दिख रहा है। मगध महिला कॉलेज के पास से शांति व्यवस्था भंग करने को लेकर दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पटना विमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में मतदान के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं कतारों में खड़ी दिखीं। लगभग सभी कॉलेजों में मतदान तय समय से लेट शुरू हुआ। आज ही शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर रात तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। पटना लॉ कॉलेज में मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम यहां कैंप कर रही है।

swatva

Image result for मगध ​महिला के पास दो छात्र हिरासत में

वोटिंग के लिए पीयू के दस कॉलेजों व तीन विभागों में 50 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सेंट्रल पैनल व काउंसलर्स के 30 पदों के लिए कुल 116 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार छात्र जदयू की ओर से नीरज कुमार नंदन और एबीवीपी के रौशन कुमार अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here