पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया की कल से हुई शुरुआत के बाद से अब तक ढाई सौ प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र लिए हैं। विवि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 250 उम्मीदवारों ने आवेदन लिए हैं। कल दिन के ढाई बजे तक आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि है।
विवि प्रशासन के लिए मुश्किल ये है कि विवि के डीन छात्र कल्याण नागेंद्र कुमार झा ने इस्तीफा दे दिया है। उनपर लगातार किसी एक छात्र संगठन का साथ देने का आरोप लगाया जा रहा था। हालांकि अब तक कुलपति ने इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजभवन में विश्वविद्यालय अधिकारियों की गवर्नर संग बैठक प्रस्तावित है। बैठक से जुड़ी बातों का छात्रसंघ चुनाव में क्या प्रभाव पड़ता है, ये अहम होगा।
छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनका नाम किसी भी केस में संलग्न न हो। इस संबंध में कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कोर्ट में एफिडेविट के द्वारा उम्मीदवारी प्रमाणित की जाएगी।
(सत्यम दुबे)