Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, बीडब्ल्यूजेयू ने की निंदा

पटना : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (बीडब्ल्यूजेयू) ने एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अमित भेलारी को जान से मारने की मिली धमकी की आज निंदा करते हुये अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग सरकार से की। राज्य श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की अध्यक्ष निवेदिता झा एवं महासचिव कमलकांत सहाय ने श्री भेलारी को कल देर रात उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की दी गई धमकी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में पत्रकार अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। यह चिंता की बात है। उन्हाेंने इन मामलों में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की।

कमलकांत सहाय ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रेस की आजादी पर हमला और मीडिया का मुंह बंद करने की कोशिश हैं। प्रेस की आजादी हेतु उपयुक्त माहौल बनाना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया और मामले की जांच संतोषजनक नहीं रही तो बीडब्ल्यूजेयू आगे की कार्रवाई करेगी।