गया : भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में गया के रोटरी क्लब के सहयोग से डी ए वी कैम्पस के रामसागर परिसर में प्रसिद्ध शिक्षाविद् और समाजसेवी प्रो विश्वनाथ वर्मा की याद में वृक्षारोपण किया गया।
विकास मित्र की उपाधि
जानकारी हो कि प्रो विश्वनाथ वर्मा मगध विवि के अवकाश प्राप्त रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष और रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक सदस्य थे। इनके बारे में बताया जाता है की इनके द्वारा गया के चुनिन्दा नागरिकों की संस्था, ‘गया सिटिजन्स इन्स्टिट्यूट’ के सचिव रहते हुए प्रो वर्मा ने प्रसिद्ध वकील धनेश प्रसाद के साथ मिलकर पटना के जस्टिस राजकिशोर प्रसाद और लॉवली सेन के सहयोग से गया में पहले रोटरी क्लब की स्थापना 1956 में की थी। प्रो वर्मा 1969 – 60 में गया रोटरी क्लब के अध्यक्ष थे। साथ ही दशकों पूर्व अविभाजित बिहार के अध्यक्ष रहे प्रो वर्मा को हाल ही में प्रान्तीय संरक्षक परिषद् ने उनके योगदान के लिए पहले विकास मित्र की उपाधि दी और बाद में बनारस में बुलाकर विकास रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था।
वही इस बिच प्रो विश्वनाथ वर्मा के निधन की तेरहवीं पर स्थानीय रामसागर तालाब परिसर में भी भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में दर्जनों आम, अमरूद, बेल के वृक्ष लगाए गए। साथ ही गया स्थित उनके आवास पर उनके श्राद्ध कार्य क्रम के समापन के पश्चात् उनके ज्येष्ठ पुत्र और मुंगेर वि वि के कुलपति प्रो रणजीत वर्मा ने मालदा आम के पौधों को लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। गया के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ रुद्र कुमार वर्मा की स्मृति में भी उनके पुत्र डॉ संजय कुमार वर्मा ने भी वृक्षारोपण किए। आम के अलावे अमरूद, कदम्ब और कटहल के वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर रो० सुबोध प्रसाद, सुरेन्द्र भदानी, डॉ पंकज गुप्ता, रो० बिनय, शुभ्रा, नीरज वर्मा, अंकित भदानी, राहुल नवादिया, देवकुमार शर्मा, देवनाथ मेहरवार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार जैन, बी के पी वर्मा सहित दर्जनों सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रो विश्वनाथ वर्मा को बहुमुखी प्रतिभा का धनी और कर्तव्यनिष्ठ बताया।