Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

प्रोफेसर साहब के लिए गुड न्यूज, वेतन की राशि हुई रिलीज

पटना : राज्य के प्रोफेसरों और व्याख्याताओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने विश्वविद्यालय शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों हेतु पूरे साल के वेतन भुगतान की राशि रिलीज कर दी है। इसके लिए 953.08 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। यह राशि इस वर्ष मार्च महीने से लेकर फरवरी 2019 तक के लिए जारी की गई है। कहा गया है कि पहले जारी मार्च से मई महीने की वेतन राशि का सामंजन भी इस राशि से ही किया जाएगा। मालूम हो कि पहले शिक्षकों को वेतन के लिए 573 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। राज्य सरकार ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है।

इसके तहत पटना विश्वविद्यालय को वेतन मद में 62.39 करोड़, मगध विवि को 114.86 करोड़, बीआरए बिहार विवि को 134.22 करोड़, जयप्रकाश विवि को 63.25 करोड़, वीरकुंवर सिंह विवि को 84.68 करोड़, बीएन मंडल विवि को 74.25 करोड़, तिलकामांझी भागलपुर को 96.88 करोड़, एलएनएम विवि को 140.24 करोड़, केएसडीएस विवि को 39.02 करोड़ और मौलाना मजहरूलहक अरबी-फारसी विवि को 1.47 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है।
इन विवि के साथ ही नवगठित पाटलिपुत्र विवि को 119.67 करोड़, पूर्णिया विवि को 4.25 करोड़ और मुुंगेर विवि को 17.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।