प्रोफेसर ने एनडीए को 300 सीटें मिलने की बात कही, कांग्रेस सरकार ने किया सस्पेंड

0

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की जीत की भविष्यवाणी करना मध्य प्रदेश के एक प्रोफेसर को भारी पड़ गया। प्रोफेसर को एमपी की कांग्रेस सरकार ने तत्काल सस्पेंड कर दिया। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने अपने फेसबुक पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें मिलने की आशा जताई। बस उनकी इस भविष्यवाणी से एमपी की कमलनाथ सरकार खफा हो गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। ज्योतिर्विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष मुसलगांवकर ने अप्रैल में फेसबुक पर डाले गए एक पोस्ट में कहा था कि भाजपा 300 के पास और एनडीए 300 से भी ज्यादा सीटें लाएगा। उनके इस पोस्ट के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्रकारों से प्रोफेसर के निलंबन की पुष्टि की है। यद्यपि मुसलगांवकर ने अगले दिन ही अपना पोस्ट हटा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने जो दावा किया, वह ज्योतिषीय आंकलन के आधार पर कहा। लेकिन सरकार और विवि प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी और तत्काल निलंबित कर दिया। उधर भाजपा ने बयान जारी कर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार लोगों की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन जनता तीन माह में ही मप्र की कमलनाथ सरकार से ऊब चुकी है। 23 मई को कांग्रेस को हकीकत का पता चल जाएगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here