पटना : आईसीएआई की पटना शाखा द्वारा ‘एनुअल रिटर्न अंडर जीएसटी’ विषय पर तारामंडल में आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। देश में जीएसटी लागू होने के दो वर्ष पूरे होने को है। नयी व्यवस्था आने के साथ कुछ जटिलताएं आती है, जिसके कारण समय-समय पर प्रावधानों में परिवर्तन करने की जरूरत पड़ती है। यह कार्यक्रम मुख्यतः आर्थिक क्षेत्र के पेशेवरों के लिए आयोजित किया गया था। इसमें जीएसटी के नए प्रावधानों और एनुअल रिटर्न के विभिन्न तकनिकी पहलुओं पर जनकारी दी गयी।
इस अवसर पर आईसीएआई की पटना शाखा के सीए महताब आलम ने सभी उपस्थित लोगों को कहा कि जीएसटी लागू होने के पश्चात नयी चुनौतियां आयी है और देश के भले के लिए हर चुनौती को नए अवसर में तब्दील करने की आवश्यकता है। इस सेमिनार में देश के विख्यात विशेषज्ञ सीए रोहित वासवानी के साथ सीए अमित भट्टाचार्य, सीए प्रभु और सीए रवि शंकर दुबे के साथ अन्य लोग शामिल थे। सेमिनार के दौरान रोहित वासवानी ने कहा कि जीएसटी आने से प्रोफेशनल्स को बहुत फायदा है, इस विषय पर कोई नकारात्मकता रखने की जरूरत नहीं है पर साथ में छोटे व्यापारियों को लेकर चलना होगा।
इस अवसर पर राजेश कुमार खेतान ने मंच संचाला किया और कार्यक्रम का समापन सीए प्रभु ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
सुचित कुमार