उत्पाद विभाग ने डाला रंग में भंग , शराब संग होली मानने की थी तैयारी
हाजीपुर : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है , इसके बाबजूद हर रोज कहीं न कहीं से शराब तस्करी की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। एक बार ऐसा ही मामला हाजीपुर से सामने आया है।
हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुंवारी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए 160 कार्टन बीयर बरामद किया है। साथ ही, एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
उत्पाद विभाग ने बताया कि कारोबारियों ने बीयर को थर्माकोल के बने आइस बॉक्स में इस कदर सील पैक रखा हुआ था कि जिससे बीयर महीनों ठंडा रह सकता है। उन्होंने कहा कि ये बीयर की बोतलें होली के मद्देनजर मंगाई गई थी।
वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देखने इसे मछलियों के साथ ट्रकों में लाया गया, क्योंकि आइस बॉक्स के ऊपर जो भूसा सटा हुआ था, वो आमतौर पर मछलियों के साथ ही आता है। साथ ही, उससे मछलियों जैसी स्मेल भी आ रही है।
उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत कम से कम 16 लाख है। जबकि होली के दौरान इसकी ब्लैक मार्केटिंग होने पर इसकी कीमत 25 लाख से अधिक भी हो सकती है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।