Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

प्रो॰ एच॰एन॰ प्रसाद को पटना विश्वविद्यालय व प्रो॰ राजेश सिंह को दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया

पटना: राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चैहान ने ‘पटना विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 तथा बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की सुसंगत धाराओं में निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्यक विचारोपरान्त पटना विश्वविद्यालय, पटना के लिए प्रो॰ एच॰एन॰ प्रसाद को प्रभारी कुलपति बनाया गया है। प्रो॰ एच॰एन॰ प्रसाद नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के कुलपति हैं। इसी तरह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए प्रो॰ राजेश सिंह को कुलपति का प्रभार दिया गया है। प्रो॰ राजेश सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति हैं।

उक्त दोनों नव प्राधिकृत कुलपति आगामी 02 मई, 2020 के प्रभाव से अपने मूल पद-दायित्वों के अतिरिक्त संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति-पद के दायित्वों का भी कार्यभार ग्रहण करेंगे। यह एक अस्थायी व्यवस्था होगी जो अगले आदेश तक लागू रहेगी।

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह के बारे में यह कयास लगाया जा था कि वे कोरोना संकट को लेकर हुए लॉकडाउन तक पटना विश्वविद्यालय के कुलपति बने रहना चाहते थे। लेकिन, कोरोना संकट के बीच राजभवन बदलाव का फैसला ले लिया।