राष्ट्रपति का पटना दौरा : बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, इन रास्तों का करें उपयोग

0

पटना : बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने पर विधानसभा में हो रहे शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल यानी बुधवार को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। राष्ट्रपति के पटना आने के बाद कई तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव की गई है।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा के अलावे महावीर मंदिर और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में भी जाकर मत्था टेकेंगे। इसी के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव की गई है।

swatva

21 अक्टूबर को सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक परिचालन पर कई पाबंदियाँ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पटना पहुंचने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए यातायात में कई बदलाव किए गए हैं। पटना एसएसपी ने निर्देश जारी करते हुए बदले गए रूटों की जानकारी दी है। 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति पटना के महावीर मंदिर और पटना सिटी गुरुद्वारा जाएंगे जिसे देखते हुए 21 अक्टूबर को सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक परिचालन पर कई पाबंदियाँ लगाई गई हैं।

यह होगी ट्रैफिक व्यवस्था

एम्बुलेन्स, शव वाहन और पास वाहक वाहनों को सभी रूटों पर चलने की छूट होगी जबकि अन्य वाहनों पर पाबंदी लगी रहेगी। आर ब्लॉक फ्लाईओवर से हार्डिंग रोड की तरफ वाहन नहीं चलेंगे। आर ब्लॉक फ्लाईओवर से इनकम टैक्स होते हुए बेली रोड जा सकते है।

वहीं, आर ब्लॉक के नीचे से हार्डिंग रोड तरफ वाहनों को आर ब्लॉक से अटल पथ की तरफ जाने की इजाजत होगी। मैंगल्स रोड से हार्डिंग रोड पर भी वाहन नहीं चलेगा। माल रोड से सचिवालय 1 नं गेट की तरफ परिचालन बंद रहेगा। वहीं चितकोहरा पुल से हज भवन, हार्डिंग रोड में भी परिचालन नहीं होगा। भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड जाने वाले पुल से गर्दनीबाग और मीठापुर जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here