ललन सिंह के रोड शो से बड़ी लकीर खींचने की तैयारी, RCP समर्थक उत्साहित

0

पटना : जदयू नेता और केंद सरकार के मंत्री आरसीपी सिंह के बिहार आगमन को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है।पटना की सड़कों पर हफ्ते भर से आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टर होर्डिंग लगे हुए हैं। आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना पहुंचने वाले हैं। वहीं, इसी बीच जदयू अंदरखाने से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक आरसीपी गुट के नेताओं को यह निर्देश दिया गया है कि मंत्री जी के लिए तैयारी ऐसी हो कि इसके सामने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का स्वागत समारोह छोटा नजर आए।

पटना एयरपोर्ट से लेकर जेडीयू ऑफिस 3 घंटे में पहुंचे थे ललन

गौरतलब हो कि, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह जब पहली बार 6 अगस्त को पटना पहुंचे। तो उनका भव्य स्वागत किया गया। ललन सिंह को पटना एयरपोर्ट से लेकर जेडीयू ऑफिस से पहुंचने तक के लिए 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया था। इस रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं का हुजूम उनका स्वागत करते रहा। हालांकि ललन सिंह के स्वागत के लिए कोई बहुत बड़ा प्लान तैयार नहीं किया गया था। लेकिन कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना ज्यादा था कि पटना में उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ।

swatva

वहीं, ललन सिंह के पटना आने के बाद से ही जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए तैयारी शुरू हो गई थी। संगठन और पार्टी से जुड़े तमाम लोगों ने इसका बीड़ा उठा लिया था। मालूम हो कि आरसीपी सिंह का कद संगठन में बेहद मजबूत रहा है। यही वजह है कि कई प्रकोष्ठ के नेता भी उनके स्वागत के लिए तैयारियों में जुट गए।

इसी कड़ी में आरसीपी सिंह का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत से एक कदम बढ़ कर करने की तैयारी की जा रही है। इनके स्वागत के लिए अब पटना के अलावा नालंदा में भी पुरजोर तैयारी की जा रही है।

मालूम हो कि, 17 अगस्त को आरसीपी सिंह पटना और नालंदा के दौरे पर होंगे और इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। जनता दल यूनाइटेड कार्यालय की तरफ से आधिकारिक तौर इस का कार्यक्रम जारी किया गया है।

17 अगस्त की सुबह आरसीपी सिंह 10 बजे अपने आवास से निकलेंगे और कुम्हरार, बाईपास, फतुहां होते हुए दनियांवा पहुंचेंगे। आरसीपी सिंह इसके बाद नालंदा जिले में भी कई जगह पर अपनी यात्रा के दौरान रुकेंगे।जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। कुल 23 जगहों पर आरसीपी सिंह के स्वागत की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here