Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, कल होगा मतदान, 25 जुलाई को शपथ ग्रहण

पटना : देश के 16वें राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया जाएगा। इस चुनाव में बिहार से संबद्ध रखने वाले सांसदों को देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में मतदान करने की व्यवस्था की गई है। वहीं, विधायकों के लिए बिहार विधानसभा परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां वे अपना मतदान करेंगे।

विधायकों के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र

वहीं, इस चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदान के दौरान सांसदों और विधायकों को अलग-अलग रंग के मतपत्र दिये जायेंगे। सांसदों को हरे रंग का मतपत्र दिया जाएगा तो वहीं, विधायकों को गुलाबी रंग के मतपत्र मिलेंगे। विधायकों के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र पटना पहुंच चुका है।

मतदाताओं के लिए बैंगनी स्याही वाली एक खास तरह की कलम

दरअसल, सांसद और विधायकों के लिए अलग अलग रंग के मतपत्र का प्रावधान के पीछे का कारण यह बताया जाता है कि इससे निर्वाचन अधिकारियों को मतों की गिनती करने में आसानी होगी। इसके साथ मतदान की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं को अपने मत पत्रों पर निशान लगाने के लिए बैंगनी स्याही वाली एक खास तरह की कलम उपलब्ध कराई हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों और विधायकों के मतों का मूल्य

जानकारी हो कि, राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों और विधायकों के मतों का मूल्य होता है। संसद के एक सदस्य का मत मूल्य 700 हो गया है, क्योंकि जम्मू कश्मीर में अभी कोई विधानसभा नहीं है। वहीं, तमिलनाडु और झारखंड के प्रत्येक विधायक का मत मूल्य 176 है। इसके बाद महाराष्ट्र का 175, बिहार का 173 और आंध्र प्रदेश के हरेक विधायक का मत मूल्य 159 है। जबकि छोटे राज्यों में सिक्किम के प्रत्येक विधायक का मत मूल्य 7 है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का मत मूल्य 8-8, नगालैंड का 9, मेघालय का 17, मणिपुर का 18 और गोवा का मत मूल्य 20 है। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के एक विधायक का मत मूल्य 16 है। यानी विधायकों के मतों के मूल्य के लिहाज से बिहार चौथे नंबर पर है।

गौरतलब हो कि, देश के नए राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान करेंगे। इस पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू एवं विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के बाद मतगणना 21 जुलाई को होगी। वहीं, नये राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे।